नई दिल्ली. विराट कोहली दोबारा खबरों में आए है मगर इस बार वह क्रिकेट या अनुष्का शर्मा के कारण नहीं बल्कि किसी और कारण सुर्खियों में आए है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर एक सरकारी प्रोग्राम में साथ नजर आएगे. बता दे की मोदी सरकार लैंगिक समानता को प्रोत्साहित करने के लिए 'वि आर इक्वल' कैम्पेन चला रही है. दोनों स्टार इसी का हिस्सा बनेगे.
8 मार्च को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रियंका चोपड़ा, वीरेद्र सहवाग और बॉक्सर मैरी कॉम भी शामिल होगी. विराट और आलिया इसके पहले एक प्राइवेट फंक्शन में साथ नजर आई. यूनियन वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट मिनिस्टर भी इस कार्यक्रम में अपना भाषण देगे. यूनियन वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट मिनिस्टर मेनका गाँधी स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर तथा महिलाओं और पुरुषों में बराबरी के मुद्दे पर भाषण देगी. ये सभी सेलेब्रिटीज टि्वटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी जेंडर इक्वलिटी पर कैम्पेन भी चलाएंगे, रेसलर संग्राम सिंह ने ट्विटर अकाउंट पर एक बैनर लेकर पोस्टर भी जारी किया है. जिस पर लिखा है, वुमन है तो मैन है #We AreEqual
उम्मीद है स्टार द्वारा किये जा रहे समर्थन का इस अभियान पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
ये भी पढ़े
विराट कोहली ने की 100 करोड़ से ज़्यादा की डील
शाहरुख़ को पीछा कर सकते है अब विराट
विराट बने दूसरे सबसे बड़े ब्रांड वैल्यू वाले भारतीय