नई दिल्ली : हिमाचल में चुनावी गतिविधियां आरम्भ हो चुकी हैं. इसी क्रम में सूत्रों के अनुसार वीरभद्र सिंह 20 अक्टूबर को सुबह 11 बजे ठियोग विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं .वहीं सोलन के अरकी विधानसभा सीट से भी उन्हें चुनाव लड़ाने की मांग तेज हो रही है. ऐसी दशा में वीरभद्र सिंह के दो सीटों से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि सीएम के ठियोग से नामांकन दाखिल करने से पहले ठियोग में रैली भी होगी. हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची मंगलवार शाम तक जारी हो सकती है.68 उम्मीदवारों की सूची स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद जारी होगी.
स्मरण रहे कि हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. इस राज्य में विधानसभा की 68 सीटें हैं. हिमाचल चुनाव के लिए नामांकन भरने की तारीख 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक है और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर है. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी.
यह भी देखें
हिमाचल में चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका
हिमाचल में बनने लगा चुनावी माहौल