नई दिल्लीः भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते हैं। सहवाग ने ऐसे एक बार फिर कुंबले को लेकर एक बात कह दी । सहवाग ने एक कार्यक्रम में अनिल कुंबले को भारतीय टीम का सेलेक्टर बनाने की मांग की। कार्यक्रम में जब सहवाग से पूछा गया कि टीम इंडिया का सेलेक्टर किसे होना चाहिए तो इसपर उन्होंने कहा कि अनिल कुंबले इस जिम्मेदारी को बखूबी संभाल सकते हैं।
सहवाग ने कहा कि कुंबले के अंदर खिलाड़ियों को जोश और आत्मविश्वास से भरना आता है हालांकि बीसीसीआई को चीफ सेलेक्टर की सैलरी बढ़ानी चाहिए. सहवाग ने बयान दिया, 'अनिल कुंबले चीफ सेलेक्टर पद के सही दावेदार हैं. वो सचिन, गांगुली और द्रविड़ जैसे दिग्गजों के साथ रहे हैं और बतौर कोच उन्होंने युवा खिलाड़ियों के साथ समय बिताया है।
वीरेन्द्र सहवाग ने साथ में ये भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि कुंबले चीफ सेलेक्टर बनेंगे क्योंकि सैलरी बेहद कम है. सहवाग ने कहा, 'बीसीसीआई अगर चीफ सेलेक्टर की सैलरी बढ़ाते हैं तो कई खिलाड़ी इस पद को पाने के इच्छुक होंगे'। सहवाग से जब पूछा गया कि क्या वो चीफ सेलेक्टर बनना पसंद करेंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें बंदिशें पसंद नहीं हैं. सहवाग ने बयान दिया, 'मैं कॉलम लिखता हूं, टीवी पर आता हूं और बतौर सेलेक्टर मुझपर बंदिशें होंगी।
इस दिग्गज खिलाड़ी को फील्डिंग कोच नहीं बनाने से भड़के क्रिकेट फैंस
जेटली को अध्यक्ष बनाने के लिए बदला गया था बोर्ड का संविधान, ऐसी थी उनकी शख्सियत