नई दिल्ली: भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विकेटीपर महेंद्र सिंह धोनी की माैजूदा फाॅर्म को लेकर चौकाने वाला बयान दिया है. सहवाग का मानना है कि धौनी अब पहले जैसे नहीं रहे आैर इसका बड़ा कारण उनकी बढ़ती उम्र है. लॉड्स वनडे में भारत को इंग्लैंड से 86 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 30 गेंदों पर भारत को जीत के लिए करीब 100 रन की दरकार थी, लेकिन फिर भी धोनी डिफेंसिव मोड में खेल रहे थे.
सहवाग ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दाैरान कहा, ' वो पहले पारी के अंत तक खेलने की जिम्मेदारी लेते थे. जो गेंद वो डॉट खेलते थे, उसकी भरपाई भी कर देते थे. अगर धौनी या दिनेश कार्तिक में से कोई भी आखिरी ओवर तक टिक जाता तो मैच का नजारा कुछ और ही होता. मैं इस हार के लिए पूरी तरह से बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराता हूं.'
बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “ऐसा लग रहा है कि धोनी अब पहले जैसे नहीं रहे. बढ़ती उम्र का असर धोनी पर अब साफ नजर आने लगा है. वो भारतीय टीम में फिनिशर की जिम्मेदारी उठाते थे. निचले पायदान पर खेलने आकर वो भारतीय पारी को अंत तक लेकर जाते थे.”
यह भी जानें..
इंग्लैंड में भारत-ए टीम की करारी हार
फिजियो की गलती से तबाह हो सकता है साहा का करियर
टेस्ट टीम से नदारद रोहित ने ये क्या कह डाला