भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अब अपने जीवन की तीसरी पारी में वेब सीरीज के 15 अंकों वाले अपने धारावाहिक शो 'वीरू के फंडे' में रोजमर्रा की समस्याओं का हंसी मजाक में समाधान करते नजर आयेंगे. बता दें कि क्रिकेट के बाद वीरू इन दिनों ट्विटर पर खूब चर्चित हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि वेब सीरीज का हर एपिसोड दो मिनट का होगा जिसमें सहवाग ‘चाय पे चर्चा’ प्रारूप में अपने दोस्तों को मशवरा देंगे.
इस बारे में सहवाग ने एक बयान में बताया कि इस कार्यक्रम में वे अपने अनुभव बांटेंगे जो जीवन और क्रिकेट में अपने दोस्तों के साथ महसूस किए. सहवाग ने कहा कि यह काफी मजेदार होगा. उम्मीद है कि उतना ही मजेदार होगा जितनी मेरी बल्लेबाजी रही है. जिंदगी की हर गुगली पर आपको एक सिक्सर इस शो में मिलेगा.
इस बारे में वूक्लिप इंडिया के भारत प्रमुख विशाल माहेश्वरी ने बताया कि हमारा नया एपिसोड हर रोज अगले दस दिन तक प्रसारित होगा. हमें यकीन है कि सहवाग के मजाकिया लहजे से यह हिट होगा.