नई दिल्ली- भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है, और अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते है. वीरू देश-विदेश की घटना हो या फिर किसी का जन्मदिन, वे एक अलग ही अंदाज में ट्वीट करते है जो उनके फैंस को खूब भाते है. ऐसा ही एक फोटो सहवाग ने आज सुबह शेयर किया जिसमे वे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बॉलर शेन वॉर्न के साथ दिखाई दे रहे है.
शेयर की गई फोटो में वॉर्न के दाएं हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है. इस पर सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि," बल्लेबाज हमेशा यही चाहते थे कि गेंदबाजी करते वक्त इसी तरह आपके हाथ पर प्लास्टर चढ़ा रहे. क्यों कि आप बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से छकाते रहते थे कोई खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पाता था.
कलाई के जादूगर वॉर्न ने अपने 145 मैचों के टेस्ट करियर में 708 विकेट चटकाए, जो मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है. वॉर्न ने 2007 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वॉर्न ने क्रिकेट कॅरियर की शुरुआत भारत के खिलाफ 1992 में सिडनी टेस्ट से की थी. एक बार उन्होंने ऐसी गेंद फेंकी, जिसे बॉल ऑफ द सेंचुरी माना गया.
हरियाणा स्टीलर्स की अपने घर में दूसरी जीत, दबंग दिल्ली को दी पटकनी
भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले 5 दिग्गज गेंदबाज
44 वर्षीय इनकम टैक्स ऑफिसर ने जीती "लद्दाख मैराथन "
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में