आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत की टीम को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और टीम इंडिया का अब तक प्रदर्शन भी बेहद खास और शानदार रहा है भारतीय टीम ने 4 मैचों में 3 में जीत दर्ज की है जबकि 1 मैच बारिश के चलते रद्द हुआ था और ऐसे में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि इस बार खिताब भारत नहीं बल्कि इंग्लैंड की टीम अपने नाम करने जा रही है.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सहवाग ने कहा कि, 'इंग्लैंड के पास एक दो नहीं, बल्कि 11 बल्लेबाज हैं. मतलब कि 11 नंबर तक उनके पास बल्लेबाजी है, 7 गेंदबाज है. 'सहवाग ने आगे कहा कि, 'हालांकि पेपर पर होना अलग बात है, असल जंग तो मैदान पर ही है औरभारत के खिलाफ शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी प्रदर्शन करना पड़ेगा.
सहवाग भारत और इंग्लैंड को लेकर आगे कहते हैं कि कि दोनों टीमों में कौन सीटीम बेहतर है, यह सेमीफीइनल में पहले ही पता लग जाएगा. वहीं जब दोनों टीमें 30 मई को बर्मिंघम में आमने-सामने होंगी. आगे सहवाग की माने तो इंग्लैंड की पूरी टीम शानदार फॉर्म में चल रही हैं, टीम अगर यहीलय बरकरार रखेगी तो विश्व कप की मजबूत दावेदार भी वहीं रहेगी.
धवन के बाहर होने पर बोले बुमराह, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण
WC 2019 : भगवा रंग की जर्सी पहन खेलेंगी भारतीय टीम, वजह है बेहद ख़ास
वॉर्नर ने ठोंके 166 रन और तोड़ दिए गेल-सचिन के रिकॉर्ड्स
WC 2019 : पहाड़ से स्कोर का पीछा नहीं कर सकी बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया को मिली दमदार जीत