नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली के साथ इस समय केवल फॉर्म की समस्या है, जबकि आंख-हाथ के संयोजन (hand-eye coordination) का कोई मसला नहीं है. वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, ‘जब आप फॉर्म में नहीं होते हो कोई भी चीज़ आपके लिए काम नहीं करती. ऐसा नहीं है कि विराट कोशिश नहीं कर रहे, किन्तु किस्मत उनके साथ नहीं है.’
उल्लेखनीय है कि विराट कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर अपनी छवि के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. वीरेंद्र सहवाग के हवाले से स्पोर्ट्सस्टार ने लिखा है कि, ‘विराट के साथ हैंड-आई कोऑर्डिनेशन का मसला नहीं है. आपका हैंड-आई कोऑर्डिनेशन वक़्त के साथ-साथ कम होता है. ऐसा एक रात में नहीं हो जाता. मैं आश्वस्त हूं कि यह फॉर्म का मुद्दा है. वे अच्छी गेंदों पर आउट हुए हैं.’
आपको बता दें कि विराट कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. उन्होंने दो टेस्ट मैचों में केवल 38 रन बनाए थे. वनडे और टी 20 मुकाबलों को भी मिला दें तो कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर कुल 11 पारियों में महज 218 रन बना पाए थे. टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी.
Womens T20 World Cup: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, बारिश की भेंट चढ़ा सेमीफाइनल