नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को IPL के 7वें मुकाबले में 44 रन से हरा दिया था। इस सीजन में चेन्नई की ये दूसरी शिकस्त है। पिछले मुकाबले में उसे राजस्थान रॉयल्स ने भी उसे हरा दिया था। चेन्नई की टीम पहली शिकस्त के बाद से ही क्रिकेट विशेषज्ञों और पूर्व क्रिकेटरों के टारगेट पर है। अब पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज ट्वीट करते हुए चेन्नई पर तंज कसते हुए कहा कि टीम धोनी को ग्लूकोज चढ़वा के आना पड़ेगा।
सहवाग ने ट्वीट में लिखा कि, ‘‘चेन्नई के बैट्समैन आराम से नहीं खेल पा रहे हैं। अगले मैच से बैटिंग करने के लिए ग्लूकोज चढ़वा के आना पड़ेगा।’’ सहवाग ने इसके अलावा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमे ‘वीरू की बैठक’ में वे कह रहे हैं कि, ‘दिल्ली मेट्रो ने चेन्नई एक्सप्रेस का धुआं निकाल दिया। दिल्ली ने डैड्स आर्मी यानी थाला (धोनी) की चेन्नई की सीटी बजा दी। यदि आप टी20 मैच को पर्थ की पिच पर टेस्ट मैच की तरह खेलोगे, तो इससे अच्छा ये है कि मैं सूरज बड़जात्या की मूवी न देख लूं?’’
पूर्व सलामी बल्लेबाज़ ने आगे कहा कि, ‘‘चेन्नई की शुरुआत ख़राब नहीं थी। ऐसा लग रहा था कि गाड़ी सेकंड गियर में ही है। मुरली विजय भारत के लिए टेस्ट मैच खेलते हैं, उनको ये यकीन ही नहीं हो रहा था कि ये टी20 मुकाबला है। शेन वॉटसन, जो कि पुराना डीजल इंजन है, झटके खाकर वहीं फेल हो गया। सांबा यानी फाफ डुप्लेसिस बैटिंग करने आए। उन्होंने दूसरे लोगों को काफी समझाया कि ये टी20 मैच है टेस्ट मैच नहीं। फिर भी थाला बैटिंग करने के लिए नहीं उतरे। ऐसा लग रहा है कि बुलेट ट्रेन आ जाएगी, किन्तु धोनी चौथे नंबर पर खेलने के लिए नहीं उतरेंगे। मोदी जी आप ही कुछ समझाओ।’’
Chennai ke batsman simply not getting going. Glucose chadwaake aana padega next match se batting karne.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 26, 2020
IPL 2020: KKR और SRH के बीच आज होगी भिड़ंत, वार्नर-रसेल पर होंगी सबकी नज़र
गावस्कर ने दिया अनुष्का को जवाब, कहा- मेरा कमेंट विराट की प्रैक्टिस को लेकर था
सहल अब्दुल समद का बड़ा बयान, कहा- छेत्री सर्वश्रेष्ठ हैं और हर दिन सर्वश्रेष्ठ होना चाहते हैं