फिल्म 'वायरस' मचा रही धमाल, मोदी की बायोपिक रह गई पीछे

फिल्म 'वायरस' मचा रही धमाल, मोदी की बायोपिक रह गई पीछे
Share:

सभी सिनेमाघरों में शान से भोजपुरी फ़िल्म जगत में पहली बार हॉरर कहानियो पर बनी फिल्म” वायरस “बिहार झारखण्ड के चल रही है. ग़ौरतलब की बात यह है कि बिहार के कुछ सिनेमा घरों से ऐसी खबर आ रही है की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बायोपिक के बनी फिल्म “मोदी” जिसके सितारे है विवेक ओबेरॉय यह फ़िल्म बिहार में कुछ अच्छी नही चल पा रही है , फ़िल्म वायरस को लगाने का फैसलाफ़िल्म के खराब रिस्पॉन्स देख कर सिनेमाघर मालिको ने लिया है.

दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म इस दिन होगी रिलीज

आपकी जानकारी के लिए बता दे​ कि अंगद ओझा के निर्देशन में बनी ना किसी के जीवन बनी पे है बल्कि हॉरर स्टोरी बनी है।यह फ़िल्म किसी व्यक्ति विशेष को दर्शाता नही है ,यह फ़िल्म वायरस क्या होता है औऱ कितने तरह के होते है आखिर मनुष्य के शरीर मे वायरस कैसे लगते हैं. ये तमाम चीज फ़िल्म में फिल्माया गया है. हालांकि फ़िल्म के अच्छे रिस्पॉन्स को लेकर खूब उत्साहित वायरस के निर्माता है.

परिवार के साथ महर्षि की सफलता का जश्न मना रहे है महेश बाबू

किसी काल्पनिक विषय वस्तु को इसकी कहानी दर्शाती है. निर्देशक लेखक अंगद ओझा के अनुसार फ़िल्म यह फ़िल्म भोजपुरी की आम सभी फिल्मों से भिन्न है,सबसे खास यह है कि यह दो भाषाएँ में बनी है. फ़िल्म में एक से बढ़कर एक गीत व दृश्य फिल्माया गया है. जो दर्शको को रोमांचित करेंगी. हालांकि फिल्म के निर्माता शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्री खुद ही है ,संगीत संतोष पूरी का है,डायलॉग व गीत भारती बाबू ,डीओपी शावरी नाथ ,पोस्ट प्रोडक्शन सीटूसी स्टूडियो व प्रचारक सोनू निगम हैं.  फ़िल्म के मुख्य भूमिका में अंगद कुमार ओझा ,सन्नी सिंह,निशा दुबे,अनुरुद्ध कुमार,बालेश्वर सिंह,सीपी भट्ट,मोनिका राय, अर्शी तिवारी और दीपक भाटिया हैं  फ़िल्म का प्रदर्शन जल्द ही किया जायेगा. हाल ही सामने आए कलेक्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स आफिस पर आगे भी धमाल मचाते रहेगी.

फिल्मों के लिए अपनी फीस बढ़ा सकती है रश्मिका मंडन्ना

रिलीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार है 'आईस्मार्ट शंकर'

स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार है विजय और रश्मिका की जोड़

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -