एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के कारण इन दिनों कोहराम मचा हुआ है और ऊपर से गुरुवार सुबह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस लीक होने की वजह से 8 से अधिक लोगों की जान चली गई है. इस गैस से हुए प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाया गया. जहरीली गैस के संक्रमण के बाद 200 से अधिक लोगों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि गैस रिसाव से लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन हो रही है और वो बेहोश होकर इधर-उधर गिर रहे हैं. राज्य सरकार ने गैस रिसाव की जानकारी मिलते ही आस-पास की जगह खाली करवाई है. वहीं इस हादसे को लेकर साउथ जगत के कलाकारों ने अपना दुःख जाहिर करते हुए ट्वीटर पर पोस्ट किया है.
पवन कल्याण ने लिखा है कि, 'हमारे दो महासचिव (श्रीशिव शंकर और श्री बोलिसत्ती सत्या), जो उत्तर तटीय आंध्र से हैं वो विशाखापत्तनम में जहरीली गैस रिसाव की घटना की निगरानी कर रहे हैं.'
Two of our General Secretaries ( Sri.Shiv Shankar & Sri Bolisetti Satya ) who hails from North coastal Andhra are monitoring the poisonous gas leak incident in Visakhapatnam.
Pawan Kalyan May 7, 2020
अनिल रविपुंडी ने कहा 'विजाग से बाहर आने वाले दृश्यों को देखकर बुरी तरह से दुखी और स्तब्ध हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और प्रभावित लोगों के लिए बहुत जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
Deeply saddened and shocked seeing the visuals coming out of Vizag. My condolences to the families of the deceased and wishing a very quick recovery for all those affected. #VizagGasLeak
Anil Ravipudi May 7, 2020
सुधीर बाबू ने कहा है कि 'विजाग गैस लीक से प्रभावित हुए लोगों को दखने के बाद मेरे दिल को धक्का सा लगा है. मेरी भावनाएं लोगों के साथ हैं. यह समय हम पर बहुत दयालु है.'
It aches my heart to see the visuals from #VizagGasLeak ... My helpless thoughts for the people. Hope time acts little kinder on us.
Sudheer Babu May 7, 2020
विजाग के आरआर वेंकटपुरम गांव में एक रसायनिक कारखाने से एक संदिग्ध गैस रिसाव हुआ है. ऑनलाइन सामने आई तस्वीरों में गैस से प्रभावित हुए लोगों को अपनी जान बचाने के लिए भागते देखा गया. आसपास के गांवों के 1,000 से अधिक लोग बीमार बताए जा रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गैस की चपेट में आने के बाद कई लोग बेहोश होकर गिरने लगे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की घटना के बारे में पूछताछ की और जिला अधिकारियों से जान बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया.
मंजू वरियर अपनी बेटी मीनाक्षी के लिए शुरू किया यह खास काम
तमिल ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी है नमिता कपूर
इस एक्ट्रेस के साथ अपनी अगली फिल्म में नज़र आ सकते है एक्टर शिवा कार्तिकेयन