शिमला: देश में मंगलवार को पहली बार विस्टाडोम कोच शिमला-कालका हैरिटेज ट्रैक पर चलाया गया। जानकारी के अनुसार बता दें कि इसी के साथ पारदर्शी विस्टाडोम कोच का संचालन शुरू हो गया है। पहले दिन 20 पर्यटकों ने शिमला-कालका ट्रैक की हसीन वादियों का दीदार किया।
जम्मू-कश्मीर: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के साथ मजबूत हुआ लोकतंत्र
वहीं बता दें कि पर्यटकों के अनुसार सफर काफी रोमांच भरा था। इस पारदर्शी कोच के साथ ट्रेन का ट्रायल 11 नवंबर को हुआ था। बता दें कि इस विशेष कोच को तैयार करने के लिए रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने हिमाचल दौरे के दौरान रेलवे को निर्देश दिए थे। विस्टाडोम कोच की बड़ी खिड़कियों और शीशे की छत से चारों ओर का नजारा सीट पर बैठे ही देखा जा सकता।
पति की मौत के बाद पत्नी को इतना मिला मुआवजा
इसके साथ ही बता दें कि कोच की छत 12 एमएम शीशे की बनाई गई है। दरवाजों और खिड़कियों पर कठोर शीशे का इस्तेमाल किया गया है। पारदर्शी कोच में सफर कर शिमला पहुंचे पर्यटक कुतबी मोहम्मद, हुसैन मोहम्मद, मुर्तजा, अलियास व अली ने बताया कि सफर बेहद ही रोमांचक था और खूबसूरत वादियों को करीब से देखने का मौका मिला। इसके साथ ही विस्टाडोम कोच लेकर रेलगाड़ी करीब तीन घंटे देरी से शिमला पहुंची।
खबरें और भी
चुनावी नतीजों के बाद वाड्रा ने बदले सुर, कहा हम किसी से डरने वाले नहीं