रांची: झारखंड के बड़े कारोबारी एवं न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय सूत्रों के अनुसार, रात 10।30 बजे गिरफ्तारी की गई है। विष्णु अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी कर सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, पूछताछ के पश्चात् देर रात अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
झारखंड-बंगाल के बड़े जमीन कारोबारी एवं न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल से प्रवर्तन निदेशालय ने लंबी पूछताछ की। प्रवर्तन निदेशालय को अपनी जांच में चौंकाने वाले तथ्य मिले। जांच एजेंसी के अफसरों के अनुसार, विष्णु अग्रवाल जमीन घोटाले से लाभांवित होने वाले प्रमुख व्यक्ति हैं। वह अपने प्रभाव का उपयोग करके अधिकारीयों से मनमर्जी का काम लेते थे। अपनी तहकीकात में प्रवर्तन निदेशालय ने पाया है कि जमीन से जुड़े मामलों में विष्णु अग्रवाल ने कई बार आर्डर तक अपने दफ्तर में ही लिखवाया, तत्पश्चात, कॉपी पर अफसरों ने हस्ताक्षर कर आदेश निकाले। तहकीकात में पाया गया कि विष्णु अग्रवाल के दफ्तर में टाइप किए गए कुछ आर्डर पर तत्कालीन डीसी छवि रंजन ने भी हस्ताक्षर किए। साक्ष्य मिलने के बाद विष्णु अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया।
जमीन घोटाले की तहकीकात में प्रवर्तन निदेशालय को विष्णु अग्रवाल का सहयोग नहीं मिल रहा था। प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जुलाई को दिन के 11 बजे अग्रवाल को रांची में जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया था। मगर तबीयत खराब होने की बात कहकर विष्णु अग्रवाल उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने इसका ई मेल भेज दिया। तत्पश्चात, प्रवर्तन निदेशालय ने चौथा समन विष्णु अग्रवाल को भेजा तथा किसी भी सूरत में 3।30 बजे तक उपस्थित होने के लिए कहा। फिर विष्णु 4 बजे प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस पहुंचे।
ऑटो रिक्शा ड्राइवर से परेशान होकर फंदे से लटकी 12वीं की छात्रा, जानिए पूरा मामला
हरियाणा के मेवात और नूंह की हिंसा पर नया अपडेट- गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी को दिया गया अंजाम
महाराष्ट्र में हुआ बड़ा हादसा, पुल निर्माण के दौरान गिरा क्रेन और स्लैब, 14 लोगों की हुई दर्दनाक मौत