फिल्म : विश्वरूपम -2
कलाकार : कमल हासन, राहुल बोस, पूजा कुमार, शेखर कपूर, जयदीप अहलावत, वहीदा रहमान
निर्माता : कमल हासन, चंद्रा हासन
निर्देशक : कमल हासन
संगीत : मोहम्मद घिब्रान
बैनर : राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट
रेटिंग : 2.5
कहानी
फिल्म की कहानी रॉ एजेंट मेजर विसम अहमद कश्मीरी (कमल हासन) की है. विसम की पत्नी निरुपमा (पूजा कुमार) हैं. इस बार विसम का टारगेट उमर कुरैशी (राहुल बोस) द्वारा फैलाए गए आतंकवाद को खत्म करना है. इस मिशन को पूरा करने के दौरना विसम की मुलाकात कई तरह के अलग-अलग लोगों से होती है जिनके कारण विसम को कई तकलीफों का सामना भी करना पड़ता है. इस कहानी में सलीम (जयदीप अहलावत), विशाम की माँ (वहीदा रहमान) और कर्नल जगन्नाथ (शेखर कपूर) और भी सभी किरदारों की एंट्री हो जाती है. फिल्म में इस बीच कई उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले थे. अब देखना तो ये है कि क्या विसम उमर द्वारा फैलाए गए आतंकवाद को रोकने में कामयाब हो पाता है या नहीं...
क्यों देखे
अगर आप को टाइम पास करना हो या फिल्म को मजेदार एन्जॉय करना हो तो आप जरूर टिकट के पैसे बिगाड़कर एक बार तो ये फिल्म देख ही सकते है. वैसे फिल्म देखने के बाद तो आप ये ही सोचेंगे कि आखिर ये फिल्म बनाई क्यों गई है. आज तक आपने कमल की एक से बढ़कर एक फ़िल्में देखी होंगी लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद तो आप भी ये ही कहेंगे कि आखिर कमल हासन को हो क्या गया है? वैसे एक बात तो पक्की है कि इस फिल्म के जरिए कमल की छवि को ठेस पहुंचने वाला है.
टॉलीवूड अपडेट...
हासन के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज, जयललिता को कहा 'तानाशाह'
इस वजह से आगे बढ़ी ‘विश्वरुपम 2’ की रिलीज डेट
इस फिल्म कंपनी ने किया कमल हासन की 'विश्वरूपम 2' की रिलीज पर विवाद