नई दिल्ली: कहा जाता है अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वह केवल कश्मीर में ही है. कश्मीर को अपार प्राकृतिक खूबसूरती के कारण पृथ्वी का स्वर्ग माना जाता है. अगर आप भी कश्मीर जाने का मन बना रहे हैं, तो IRCTC ने कश्मीर हेवन ऑन अर्थ (Kashmir Heaven On Earth) नाम से छह दिन और पांच रातों का एयर पैकेज लॉन्च किया है. IRCTC के इस पैकेज में जम्मू और कश्मीर की खूबसूरत वादियों का नजारा देखने को मिलेगा. इस दौरान यात्रियों को गुलमर्ग के आकर्षक घास के मैदान, सोनमर्ग के लुभावने ग्लेशियर और पहलगाम की अद्भुत घाटी के साथ श्रीनगर की कलात्मक सुंदरता का अनुभव करने का अवसर मिलेगा.
पैकेज डिटेल्स:-
पैकेज का नाम- Kashmir (Heaven on Earth)
गंतव्य- श्रीनगर-गुलमर्ग-सोनमर्ग-पहलगाम-श्रीनगर
ट्रैवल- फ्लाइट
तारीख- IRCTC दो चरणों में इस पैकेज की शुरुआत कर रहा है. जिसकी पहली तारीख 25 सितंबर, 2021 से 30 सितंबर 2021 तक है और दूसरी तारीख 26 सितंबर से एक अक्टूबर तक है.
पैकेज रेट:-
सिंगल पर्सन के लिए 36,300 रुपये.
ट्विन शेयरिंग में 28,500 रुपये
ट्रिपल शेयरिंग के लिए व्यक्ति को 27,300 रुपये देने होंगे.
5 से 11 साल के बच्चों के लिए (बेड के साथ) 25000 रुपये देने होंगे और बिना बेड के 23000 रुपये देने होंगे.
अडानी समूह अक्टूबर में गुवाहाटी हवाईअड्डे का कर सकता है अधिग्रहण: रिपोर्ट्स
केरल फिन कॉर्प ने स्टार्टअप्स के लिए शुरू किया वित्तीय सहायता कार्यक्रम
टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखा-दिखाकर परेशान हुआ कॉमेडियन तो निकाला ये जुगाड़