वीके विस्मया ने इंडियन ग्रां प्री के तीसरे चरण में हासिल किया गोल्ड मेडल

वीके विस्मया ने इंडियन ग्रां प्री के तीसरे चरण में हासिल किया गोल्ड मेडल
Share:

नई दिल्ली : स्टार खिलाड़ी वीके विस्मया ने इंडियन ग्रांप्री के तीसरे चरण में शनिवार को महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में हीमा दास और एम आर पूवाम्मा को पछाड़ कर गोल्ड मेडल हासिल किया. विस्मया पिछले साल एशियाई खेलों में चार गुणा 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में शामिल थी. उन्होंने दो बार की एशियाई चैंपियन पूवाम्मा और राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी तथा जूनियर विश्व चैंपियन हीमा दास को आसानी से पीछे छोड़ दिया.

BAN vs NZ : बोल्ट के आगे ढेर हुआ बांग्लादेश, चौथे दिन मिली न्यूजीलैंड को जीत

ऐसे हासिल किया मैडल 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विस्मया ने दौड़ 53.80 सेकेंड में पूरी की जबकि पूवाम्मा 54.06 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश की प्राची 54.49 सेकेंड के समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. हीमा दास के लिए यह बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा. उन्होंने 55.19 सेकेंड का समय लिया जो उनके करियर का सबसे खराब प्रदर्शन है. विस्मया ने इससे पहले 23 फरवरी को पटियाला में भी इंडियन ग्रांप्री के पहले चरण में गोल्ड जीता था.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : जीत के साथ ही इन टीमों ने किया अलगे दौर के मुकाबलों में प्रवेश

अन्य मुकाबलों के रहे ऐसे हाल 

जानकारी के लिए बता दें लंबी कूद में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी एम श्रीशंकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में नाकाम रहे लेकिन 7.74 मीटर का प्रदर्शन उन्हें गोल्ड दिलाने के लिए काफी था. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8.20 मीटर का है. तमिलनाडु के एम सिलामबरासन 7.25 मीटर की कूद के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया. कर्नाटक के सिद्धार्थ मोहन नायक (7.24 मीटर) मामूली अंतर से सिल्वर जीतने से चूक गए और उन्हें ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा.

मेहमान टीम पर मिली जीत के बाद कप्तान कोहली ने की इस जोड़ी की तारीफ

धोनी के साथ विजयी साझेदारी पर जाधव ने कही कुछ ऐसी बात

ENG vs WI : वेस्टइंडीज ने दी इंग्लैंड को सात विकेट से करारी शिकस्त

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -