आमतौर पर ऑइली स्किन पर कुछ भी लगाने से पहले ख़ास असावधानी बरतनी होती है क्युकी जरा सी चूक स्किन को ख़राब कर सकती है पिम्पल्स ला सकती है किसी भी तरह का ब्यूटी ऑइल लगाने की बात है तो भी सोच समझकर इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन विटमिन ई का चेहरे पर इस्तेमाल कई तरह से फायदेमंद होा है। अगर आपके चेहरे पर पिगमेंटेशन की समस्या है जो कि हॉर्मोन्स की वजह से हो गई हो तो चेहरे पर विटमिन ई लगाने से काफी फायदा मिलता है। विटमिन ई एक बहुत बढ़िया ऐंटी एजिंग ऑइल है। इसकी वजह यह है कि इसमें ऐंटीऑक्सिडेंट्स काफी मात्रा में पाए जाते हैं ये आपके ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करते हैं। अगर विटमिन ई ऑइल को चेहरे पर लगाया जाए तो कसावट नजर आती है। कुछ लोग मानते हैं कि अगर आपके चेहरे पर ऐक्ने के दाग हैं तो इनको भी विटमिन ई ऑइल से ठीक किया जा सकता है।
ऑयली स्किन में विटामिन इ के इस्तेमाल में सावधानी भी बरतनी चाहिए। यह हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता। अगर आपको लगातार दानें निकल रहे हों या ज्यादा ऑइली स्किन होने की वजह से ऐक्ने की समस्या है तो इससे आपकी दिक्कत बढ़ सकती है। अगर आपकी स्किन ऑइली है तो आप चेहरे को अच्छी तरह साफ करने के बाद विटमिन ई ऑइल इस्तेमाल करते हैं। अगर आपको लगे कि नुकसान ह रहा है तो इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें।
हाई लाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत नज़र आईं मलाइका, रेड कारपेट पर दिखा सितारों का जलवा
Vogue Beauty Awards 2019 के रेड कार्पेट पर इन अभिनेत्रियों ने बिखेरा जलवा
सही परफ्यूम का चुनाव ला सकता है आपकी पर्सनालिटी में निखार, जाने कैसे