लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड में अदालत ने शुक्रवार को आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध आरोप तय कर दिए हैं। शुक्रवार को एडीजे डीजे संजय शंकर पांडे की अदालत ने आरोप निर्धारित कर दिए हैं। सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप पर विवेक तिवारी की हत्या करने का आरोप लगा है। अदालत ने अब गवाही के लिए 4 अप्रैल की तारीख निर्धारित की है।
जेट एयरवेज के पायलटों को सताने लगा बेरोजगारी का डर, पीएम को लिखा खत
विवेक तिवारी हत्याकांड में शुकवार को आरोप तय होने के पश्चात दोनों सिपाहियों प्रशांत और संदीप को जेल में पहुंचा दिया गया है। आरोपी सिपाही प्रशांत जेल से ही आज अदालत में पेश हुआ था। संदीप अपने वकील के साथ अदालत में हाजिर हुआ था। पुलिस ने अपनी आरोप पत्र में प्रशांत को हत्यारोपी और संदीप को मारपीट करने के मामले में आरोपी बनाया था।
विदेशी मुद्रा भंडार में फिर दर्ज की गई साप्ताहिक तेजी, ऐसा है हाल
विवेक की पत्नी की याचिका पर अदालत ने संदीप को भी हत्या का आरोपी बनाया था। आज दोनों आरोपियों पर हत्या का आरोप निर्धारित कर जेल पहुंचा दिया गया है। आपको बता दें कि 29 सितंबर, 2018 को गोमतीनगर में सिपाहियों ने विवेक तिवारी को गोली मार दी थी। उस समय विवेक तिवारी अपनी दोस्त के साथ कार से कहीं जा रहे थे, वहीं पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन जब वे नहीं रुके तो सिपाहियों ने गोली चला दी, जिसमे विवेक की मौत हो गई।
खबरें और भी:-
पाकिस्तान नेशनल डे पर पीएम मोदी ने पाकिस्तानी जनता को दी बधाई, कांग्रेस ने साधा निशाना
अब ना भटके नौकरी के लिए, यहां आवेदन कर कमाए 67 हजार रु
विश्व जल दिवस: तीन समुद्रों से घिरे होने पर भी जल संकट से जूझेगा भारत !