विवेक तिवारी हत्‍याकांड : बीजेपी मंत्री ने अपनी ही पुलिस को फटकारा, लगाए गंभीर आरोप

विवेक तिवारी हत्‍याकांड : बीजेपी मंत्री ने अपनी ही पुलिस को फटकारा, लगाए गंभीर आरोप
Share:

लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते शुक्रवार (28 सितम्बर) पुलिस द्वारा गोली चलाये जाने की वजह से एप्पल कंपनी के लखनऊ विभाग के  मैनेजर विवेक तिवारी की मौत होने के बाद से यह मामला बहुत तूल पकड़ते जा रहा है।  पुरे देश की जनता में इस मामले को लेकर  लखनऊ पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है। इस घटना के बाद से इस  मामले में काफी राजनैतिक सियासत भी हो रही है। लेकिन अब राज्य  सरकार के ही एक मंत्री ने इस मामले के  विरोध में लखनऊ पुलिस को बुरी तरह लताड़ा है। 

विवेक तिवारी हत्या मामला: केजरीवाल का आरोप, हिंदुओं के हितों की रक्षा नहीं करती बीजेपी

दरअसल उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने इस हत्याकांड को लेकर हाल ही में पुलिस के इस कार्य के प्रति अपना विरोध जताते हुए कहा है कि यह पुलिस का एक अकल्‍पनीय घृणित कार्य है और इस मामले में सच्चाई को छुपाने या बदलने का प्रयास करने वाले अफसरों को बख्‍शा नहीं जाएगा।  कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अपना ग़ुस्सा जाहिर करते हुए यह भी कहा कि  विवेक तिवारी हत्‍याकांड ने सभी को झकझोर दिया है, हमने कभी सोचा भी नहीं था कि पुलिस ऐसा गंदा कार्य भी कर सकती है। 

विवेक तिवारी हत्याकांड में हुए जांच के आदेशजारी

बृजेश पाठक ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरने का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि पुलिस ने इस घटना की एकमात्र चश्‍मदीद गवाह सना खान को 17 घंटे से भी ज्यादा समय अपने कब्जे में रखा था। इसके साथ ही उनसे सादे कागज पर हस्‍ताक्षर भी करवाए थे। यह पूरी तरह से लापरवाही बरतने और केस की लीपापोती करने का प्रयास है और हम ऐसे अफसरों को  बिल्‍कुल नहीं बख्‍शेंगे।  


ख़बरें और भी 

विवेक तिवारी हत्‍याकांड : पूरा देश कह रहा - पुलिस अंकल, गोली मत मारना

विवेक तिवारी हत्‍याकांड : गंभीर आरोपों के साथ परिवार ने दर्ज कराई नई एफआईआर

विवेक तिवारी मामला: मृतक के परिकर से मिले लखनऊ ADG, कहा आपको न्याय जरूर मिलेगा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -