वीवो Nex लॉन्च हो गया है. इस फोन को कंपनी ने चीन में एक इवेंट में लॉन्च किया है. इस इवेंट में कंपनी ने फोन के दो वैरियंट लॉन्च किए हैं. वीवो Nex के साथ वीवो Nex S लॉन्च किया गया है. फोन की सबसे खास बात ये है कि फोन को एक खास तरह के सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया गया है.
वीवो Nex को ग्राहक 41,050 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं Nex S कीमत 47,500 रुपये की कीमत में उपलबध है. हाला कि ये फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ हैं. भारत में लॉन्च को लेकर कंपनी ने अभी आधिकारिक जानकारी भी नहीं दी है.
फोन के फीचर्स की बात की जाए तो स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. सेल्फी कैमरे में 8 मेगापिक्सल लैंस के साथ है. फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी ने फोन में बेजल नहीं दिया है. फोन 710 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर चलता है. वीवो Nex S में स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 845 प्रोसेसर पर चलता है. फोन के स्टोरेज की बात की जाए तो वीवो Nex में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज के साथ आ रहा है. NexS फोन 8जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरज के साथ आ रहा है.
स्मार्टफोन हो गया स्लो तो अपनाएं ये पांच स्मार्ट तरीके
Xiaomi ने लांच किए दो और बजट फोन