ग्राहकों के लिए बड़ी खबर Vivo U20 स्मार्टफोन को आज भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है . इस फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा, वॉटरड्रॉप नॉच, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे. फोन के बैक पैनल का लुक ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आने की उम्मीद है. यह फोन Vivo U10 का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा जिसे इसी वर्ष सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा.
Vivo U20 की संभावित कीमत और Live Stream: इस फोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर देखी जा सकेगी. कीमत की बात करें तो यह Vivo U10 से कुछ ज्यादा होगी. ध्यान दिला दें कि Vivo U10 के बेस वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है. वहीं, इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है. ऐसे में Vivo U20 की कीमत 12,000 रुपये तक होने की उम्मीद लगाई जा रही है. इस फोन को Amazon और Vivo e-store पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी फोन के लॉन्च के समय ही दी जाने वाली है.
Vivo U20 के फीचर्स: इसमें 6.53 का फुल एचडी प्लस फुलव्यू डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है. इसमें वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई होगी. स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.3 फीसद होगा. यह फोन स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस होने की उम्मीद है. इसमें UFS 2.1 स्टोरेज भी दी जा सकती है. फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. Vivo U20 की बैटरी 273 घंटे स्टैंडबाय टाइम, 21 घंटे इंस्टाग्राम यूसेज, 17 घंटे फेसबुक यूसेज और 11 घंटे यूट्यूब यूसेज समय देने में सक्षम है.
कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद होगा. इसका प्राइमर सेंसर 16 मेगापिक्सल का होगा जिसका अपर्चर f/1.78 होगा. वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस होगा जिसका अपर्चर f/2.2 होगा. वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वही फ्रंट सेंसर की बात करें तो यह 16 मेगापिक्सल का सेंसर होगा जिसका अपर्चर f/2.0 होगा.
प्रशासनिक अधीक्षक के पदों पर वैकेंसी, सैलरी 112400 रु
Solophone स्मार्टफोन को सिर्फ 490 रु की कीमत पर बुक करने का सुनहरा मौका
Samsung Galaxy Note 10 स्मार्टफोन लवर्स को मिला बड़ा तोहफा, इन कलर्स में होगा उपलब्ध