Vivo के Y81 को लेकर नई खबर आयी हैं. बता दें कि भारतीय बाजार में वीवो वाई81 का नया 4 जीबी रैम वेरिएंट लाँच हुआ हैं. महेश टेलीकॉम के ट्वीट के अनुसार 4 जीबी रैम वेरिएंट की भारत में कीमत 13,490 रुपये होंगी. इससे पहले कंपनी ने इसका 3 जीबी रैम वेरिएंट भारत में लाँच किया था. रैम के अलावा दोनों वेरिएंट के अन्य फीचर्स एक समान ही हैं. इस नए वेरिएंट में भी आपको 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. पिछले महीने यानी अगस्त में वीवो वाई81 को भारत में लाँच किया गया था. पाॅवर देने के लिए फ़ोन में 3,260 एमएएच की बैटरी है.
3 दिन पहले लॉन्च हुए MOTO के इस फ़ोन को जल्द मिल रहा है यह बड़ा अपडेट
बता दें कि यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर काम करने में सक्षम है. इसमें 6.22 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले मौजूद है. बात करें इसके रिजोल्यूशन की तो वह 720×1520 पिक्सल का हैं. इसके 3 जीबी रैम के साथ इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी दी गई है.
गूगल पिक्सल 2 एक्सएल में 27,501 रुपये की भारी-भरकम कटौती, जानिए कैसे उठाए फायदा ?
कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. इसके साथ ही एलईडी फ्लैश भी इसमें दे गई है. तथा इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. जिसका अपर्चर एफ/2.2 है.अगर हम इस फोन के कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर शामिल किए गए हैं. इसका डाइमेंशन 155.06×75.0x7.77 मिलीमीटर हैं. इस फ़ोन का वजन 146.5 ग्राम हैं.
यह भी पढ़ें...
हाथ धोकर JIO के पीछे पड़ी ये कंपनियां, पेश किए 6 कॉम्बो प्लान
कहीं चोरी-छिपे आपकी चैट किसी और के पास तो नही पहुंच रही, अभी पाए इससे छुटकारा
OMG...! 32,000 रुपये का iPhone बिक रहा है 1 लाख 45 हजार रु में