नई दिल्ली : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में आज अपना नया स्मार्टफोन वीवो y83 लॉन्च कर दिया हैं. कंपनी ने इस फ़ोन की कीमत 14,990 रुपए तय की हैं. कंपनी ने इसमें हेलीयो पी22 चिपसेट का ऑप्शन दिया हैं. जो कि इसे काफी खास बना रहा हैं. अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे फिलहाल आॅर्रा व्हाईट, पोलर ब्लैक और रेड कलर आॅप्शन्स के साथ अपना बना सकते हैं.
vivo y83 फ़ोन की डिस्प्ले का आकार 6.22 इंच का हैं. एवं इसका रेजोल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल है. इसकी बैटरी की क्षमता 3,260 एमएएच की हैं. कैमरा की बात की जाए तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध रहेगा. यह फ़ोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो सिस्टम पर माधारित हैं. इसमें आपको 4 जीबी के रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.
VIVO y83 फ़ोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाला आॅक्टा-कोर प्रोसैसर रहेगा. अगर आप चाहते तो आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं. आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन की एक और खास बात यह है कि इसमें सुरक्षा के लिहाज से फेस अनलॉक तकनीक का फीचर भी दिया गया हैं.
Vivo V9 को टक्कर देगा Mi का अपकमिंग बजट फोन