Vivo कम्पनी ने अपना स्मार्टफोन Y51L भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 11,980 रुपये बताई गई है. यह स्मार्टफोन कम्पनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे कम्पनी ने ग्रेटर नोएडा प्लांट में बनाया है. ग्रेटर नोएडा प्लांट में 2200 लोगों को काम करने का मौका मिलेगा. कम्पनी ने पिछले महीने Y51 स्मार्टफोन लॉन्च किया था Y51L इस स्मार्टफोन का ही नया वैरिएंट है.
Y51L स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसेर, 2GB रैम, 16GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है जिसकी मदद से इसकी इनबिल्ट मैमोरी को 128GB तक बढ़ा भी सकते है.
इस स्मार्टफोन में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2350mah की बैटरी दी गई है. इसका वजन 157 ग्राम है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो USB, GPS दिया गया है.