भारत में Vivo V15 Pro स्मार्टफोन उतारने के बाद अब वीवो कंपनी ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च किया है. इस फोन का नाम Vivo Y91i है, जो कि एक बजट स्मार्टफोन है और यह Vivo Y91 का अपग्रेडेड वर्जन है. Y सीरीज के इस फोन फुल-स्क्रीन डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप नॉच, पावरफुल बैटरी और ड्यूल रियर कैमरे जैसी कई खूबियां आपको मिलेगी.
जानिए फोन के सारे फीचर्स और कीमत...
भारत में Vivo Y91i की कीमत...
भारत में इस नए फोन को 2 वेरियंट में पेश किया है और इसके 2GB रैम 16GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 7,990 रुपये तय की है. जबकि इसका 2GB रैम 32GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट आपको महज 8,490 रुपये में मिलेगा.
Vivo Y91i के स्पेसिफिकेशन्स...
Vivo Y91i स्मार्टफोन में 6.22 इंच की HD+ डिस्प्ले आपको मिलेगी. साथ ही इस फोन में स्क्रीन की रेजॉलूशन 1520X720 पिक्सल की है और वॉटरड्रॉप नॉच वाले इस फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा. वहीं 2GB रैम के साथ इसे दो इंटरनल स्टोरेज वेरियंट 16GB/32GB में आप खरीद सकेंगे.
फोन में AI ड्यूल रियर कैमरा (13MP+2MP) है और साथ ही इस फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. साथ ही इसका फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक को सपॉर्ट करेगा. फोन में पावर देने के लिए 4,030mAh की बैटरी है, हालांकि इसके साथ फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट नहीं मिलेगा. कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इस फोन में आपको ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट आदि मिलेंगे.
दुनिया ने देखें मुड़ने वाले फ़ोन, लेकिन अब आ रहा है खींचने वाला स्मार्टफोन
HONOR के इन फोन को खरीदने के लिए लगी कतार, मिल रहा छप्पड़फाड़ डिस्काउंट
अपनाएं यह आसान ट्रिक और पता लगाएं इंस्टाग्राम पर कितना समय आपने कर दिया है खराब
Flipkart Womens Day Sale : स्मार्टफोन पर 22 हजार रु से अधिक की छूट, आज अंतिम मौका