हाल ही में ख़बरें आई थी कि काफी जल्द वीवो अपना नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है, जिसका नाम Vivo Y95 है, तो इस खबर के मुताबिक, कंपनी ने अपने इस फ़ोन को फिलीपींस में पेश कर दिया है. वहीं अब काफी जल्द ही यह फ़ोन भारत में भी पेश किया जाएगा. हैंडसेट की कीमत फिलिपिन्स में 19,000 रुपये रखी गई है. यह दमदार फ़ोन होने वाला है. इसकी कीमत भी काफी औसत रखीं है. वहीं इसके कई फीचर्स शानदार है. जानकारी है कि यह फ़ोन टियरड्रॉप नॉच के साथ आता है. इस हैंडसेट में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज शामिल है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे आप बढ़ा भी सकते हैं.
Vivo Y95 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
Vivo Y95 स्मार्टफोन में डिस्प्ले- 6.22-इंच की हो सकती है.
Vivo Y95 स्मार्टफोन में रैम- 4जीबी हो सकती है.
Vivo Y95 स्मार्टफोन में इंटरनल स्टोरेज- 64जीबी की हो सकती है.
वहीं बात करें Vivo Y95 स्मार्टफोन में रीयर कैमरा की तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा होगा. 13+5मेगापिक्सल का.
वहीं Vivo Y95 स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए सेल्फी कैमरा- 8मेगापिक्सल का दिया जा सकता है.
इसमें पॉवर के लिए बैटरी- 3,260mAh की होगी.
साथ ही यह एंड्रॉइड- ओरियो बेस्ड फनटच पर काम करेगा.
अमेजन सेल में धुआंधार बिकेगा redmi 6A, ये ऑफर कर देंगे खरीदने पर मजबूर
इस सेक्सी एक्ट्रेस संग इश्क लड़ाएंगे मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक
SAMSUNG को अब तक का सबसे तगड़ा झटका, लीक हुए Galaxy S10 के धाकड़ फीचर्स
अब तक के सबसे सस्ते पैक के साथ इस कंपनी ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा