टेलिकॉम बाजार में डेटा और प्राइस वार लगातार जारी है. हाल ही में ऐसा यही कुछ अब वोडाफोन ने कर दिखाया हैं. बता दें कि टेलिकॉम कंपनियां बढ़ती प्रतिद्वन्दिता के बीच लगातार ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में नए प्लान्स लॉन्च कर रहीं हैं. जानकारी है कि वोडाफोन ने 169 रुपये वाला नया प्रीपेड पैक लॉन्च किया है जिसमें 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी.
आपको यह भी बता दें कि वोडोफोन ने 199 रुपये और 399 रुपये वाले अपने दो प्रीपेड प्लान्स को रिवाइज़ भी किया है. इनमे अब ग्राहकों को और अधिक फायदा मिलेगा. 199 रुपये वाले प्रीपेड पैक में अब 1.5 जीबी 2जी/3जी/4जी डेटा हर दिन यानी कुल 42 जीबी डेटा दिया जाएगा. वहीं इस पैक की वैधता 28 दिन है और आपको अनलिमिटेड लोकल और नैशनल कॉलिंग, अनलिमिटेड एसएमएस (100 प्रतिदिन) और अनलिमिटेड रोमिंग जैसी सुविधाएं दी जाएगा. जबक पहले इसमें 1.4 जीबी डेटा हरदिन मिलता था.
वोडाफोन के अगले यानी कि 399 रुपये वाले प्रीपेड पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल व नैशनल कॉलिंग, 100 एसएमएस हरदिन और अनलिमिटेड नैशनल रोमिंग की सुविधा दी जाएगी. वहीं 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है और इस पैक की वैलिडिटी 84 दिन है. जबक इससे पहले 70 दिनों के लिए 1.4 जीबी डेटा हर दिन दिया जाता था.
जल्द से जल्द उठाएं लाभ, BSNL दे रही 25 फीसदी कैशबैक
शुरू हुई 6T के नए एडिशन की बिक्री, 20 मिनट चार्ज करने पर दिनभर चलेगा स्मार्टफोन
FACEBOOK : पहले बम से उड़ाने की धमकी, फिर 68 लाख यूजर्स पर संकट, अब 1.6 अरब डॉलर जुर्माना
भारत के ये दो आम लोग, कैसे बन गए Youtube के लिए ख़ास, इस सूची में मिला सबसे ऊंचा स्थान