टेलिकॉम कंपनियां पोस्टपेड कनेक्शंस पर पेड सेगमेंट में कीमत और डाटा के बीच चल रही वॉर के बीच इसी श्रेणी में कंपनी कुछ-ना-कुछ अच्छा ऑफर करती रहती हैं.अगर आप Vodafone RED पोस्टपेड प्लान्स का इस्तेमाल करते हैं या उसका चयन करते हैं तो आपको Rs 16,000 तक के बेनिफिट्स मिल सकते हैं. इसमें स्ट्रीमिंग सेवाओं का एक्सेस, iPhone एक्सचेंज ऑफर, मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान समेत कई बेनिफिट्स सम्मिलित है. ये सभी प्लान्स अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, अनलिमिटेड एसएमएस और नेशनल रोमिंग के साथ आते हैं. लगातार चल रहे प्राइस वार के कारण ग्राहको कम कीमत मे बेस्ट प्लान प्राप्त हो रहे है.
ऐपल के पेटेंट केस पर आया फैसला, क्वॉलकॉम को देना पड़ेगा पेमेंट
पोस्टपेड कनेक्शंस पर पेड सेगमेंट मे टेलिकॉम कंपनियां भी कुछ-ना-कुछ अच्छा ऑफर करती रहती हैं. इसी श्रेणी में, अगर आप Vodafone RED पोस्टपेड प्लान्स का इस्तेमाल करते हैं या उसका चयन करते हैं तो आपको Rs 16,000 तक के बेनिफिट्स मिल सकते हैं। इसमें स्ट्रीमिंग सेवाओं का एक्सेस, iPhone एक्सचेंज ऑफर, मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान समेत कई बेनिफिट्स सम्मिलित है. नेशनल रोमिंग के साथ ये सभी प्लान्स अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, अनलिमिटेड एसएमएस और आते हैं.
Vodafone ने लॉन्च किया Filmy प्लान, कीमत है मात्र इतनी
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कंपनी के पॉपुलर प्लान है. यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग इसमें 75GB डाटा के अलावा मिलते है. बेनिफिट्स के मामले में, आपको Vodafone Play और ZEE5 एक्सेस, Amazon Prime membership के साथ Rs 3000 का मोबाइल प्रटेक्शन प्लान भी मिलता है. यूजर्स को कील Rs 4498 के बेनिफिट्स इस तरह इस प्लान में मिलते हैं. देश मे इंटरनेट उपभोक्ता की संख्या मे भी इस वजह से इजाफा हो रहा है.
Redmi : यूजर्स को हुआ नुकसान, नहीं मिलेगा एंड्रॉइड 9 पाई अपडेट
फ्लाइट में सफर करने वाले Jio यूजर के लिए खुशखबरी, पढ़े रिपोर्ट
एक क्लिक और खाते से गायब 2.5 लाख, इस गलती को भूलकर भी ना करें करना