भारत में जियो के आने के बाद से चल रहे प्राइस वॉर में एक कदम आगे बढ़ाते हुए वोडाफोन ने अपने प्रीपेड सबस्क्राइबर्स के लिए एक नया रिवॉर्ड प्रोग्राम लॉन्च किया है. 'हर रिचार्ज पे इनाम' नाम के इस ऑफर के तहत कंपनी सभी प्रीपेड रिचार्ज पर इनाम दे रही है. वोडाफोन का यह ऑफर सीमित समय के लिए है. कंपनी इसे देश के सभी सर्कल में उपलब्ध करा रही है. यह ऑफर कम से कम कीमत के रिचार्ज के साथ ही सस्ते एसएमएस और डेटा पैक पर भी मौजुद रहेगा.
इस शानदार सेल में Poco F1 को खरीदे 8000 रु के भारी भरकम डिस्काउंट
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस ऑफर के तहत वोडाफोन के प्रीपेड सबस्क्राइबर्स को एक्स्ट्रा टेलिकॉम बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. ये बेनिफिट्स रिचार्ज की कीमत से ज्यादा के भी हो सकते हैं. इस रिवॉर्ड प्रोग्राम में कंपनी सबस्क्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, एक्स्ट्रा डेटा, कैशबैक, फ्री एसएमएस, कॉलर ट्यून और मिस्ड कॉल इन्टिमेशन जैसी सर्विस दे रहा है. ध्यान दें कि वोडाफोन ने कहा है कि सबस्क्राइबर्स को कैशबैक बेनिफिट My Vodafone App से किए गए रिचार्ज पर दिया जाएगा.
Apple : iPhone 2020 के मॉडलों में होगा 5G सपोर्ट
इस प्लान के सबस्क्राइबर्स हर रिचार्ज पर एक एसएमएस अलर्ट मिलेगा. इस एसएमएस अलर्ट में सबस्क्राइबर्स को USSD शॉर्ट कोड *999# डायल करने या रिचार्ज पर मिलने वाले बेनिफिट को क्लेम करने के लिए My Vodafone पर जाने को कहा जाएगा. बता दें कि इस बेनिफिट को पाने के लिए सबस्क्राइबर्स के पास 72 घंटो का समय होगा. एसएमएस मिलने के 72 घंटो के भीतर क्लेम ना किए जाने पर ये बेनिफिट ऑटोमैटिकली लैप्स हो जाएगा.
Make In India : Vivo Y90 बाजार में हुआ पेश, ग्राहकों को लुभाने के लिए है बहुत सी खूबियां
भारतीय यूजर्स के लिए इस महीने की शुरुआत में वोडाफोन ने ये दो नए प्लान लॉन्च किया था. इन दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को कॉलिंग, डेटा और एसएमएस बेनिफिट दिया जा रहा है. 205 रुपये वाले प्लान की अगर बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 35 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 600 एसएमएस दिया जा रहा है. अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ आने वाले इस प्लान में पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए सबस्क्राइबर्स को 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है. दूसरी तरफ 225 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 48 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 4जीबी डेटा दिया जा रहा है. अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग के साथ 600 फ्री एसएमएस मिलेगा.
यह थी देश की पहली महिला विधायक, गूगल ने बनाया ख़ास Doodle
PUBG Lite : अगर जीतना है Chicken Dinner तो, इन टिप्सों को करें फॉलो
Realme Freedom Sale: इन लोकप्रिय स्मार्टफोन को बहुत कम कीमत में खरीदने का मौका