नई दिल्ली: टेलीकॉम इंडस्ट्री में दो सबसे बड़ी कंपनियां आखिरकार एक हो ही गई. वोडाफोन-आइडिया का विलय 31 अगस्त को हो गया और इससे नई कंपनी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन कर उभरी है. दोनों ने मिलकर भारतीय Airtel को पीछे कर दिया है.
इस विलय के बाद दोनों कंपनियों ने संयुक्त रूप से एक बयान में कहा कि विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी को वोडाफोन आइडिया लि. कहा जाएगा और इसके ग्राहकों की संख्या करीब 40.8 करोड़ और बाजार में हिस्सेदारी 35% से अधिक होगी. रिलायंस जियो के आने के बाद से टेलीकॉम बाजार आकर्षक पैकेज देकर ग्राहकों को अपनी खींच रहा है. लेकिन अब इस विलय के बाद बाजार में और अच्छे ऑफर्स आने की उम्मीद की जा रही है.
इस विलय के बाद देखें आइडिया का ट्वीट...
8,990 रूपये में Realme 2 देगा वो सारे फीचर्स जो Apple देता है
उसके बाद बाद Vodafone ने अपने ट्विटर अकाउंट से आइडिया के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा है कि हां, आइडिया, अब समय है कि इसे आधिकारिक कर दिया जाए.
मोटोरोला ने बाज़ार में लांच किए शानदार बजट स्मार्टफोन
इसके बाद Jio ने वोडाफोन के ट्वीट को कोट करते हुए एक तंज कसा और कहा हम सितंबर 2016 से लोगों को साथ में लाने की कोशिश कर रहे है.
बता दें कि सितंबर 2016 में जिओ बाज़ार में आई थी.
खबरे और भी...
15 अगस्त के मौक़े पर जिओ का नया धमाका
15 अगस्त पर होने वाले हैं कई बदलाव, पीएम का भाषण लाएगा नई सौगात
स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले इस कंपनी ने दी सौगात, 99 रु में अनलिमिटेड कॉलिंग