हाल में अपने यूज़र्स को अनलिमिटेड मूवीज़ का मज़ा देने के लिए ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय दूरसंचार कंपनी वोडाफोन नेअमेजन प्राइम वीडियो इंडिया से हाथ मिलाया है, जिसमे यूज़र्स को फुल अनलिमिटेड मूवीज़ का आनंद दिया जायेगा. वोडाफोन और अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया की इस साझेदारी में ग्राहकों को हिंदी फिल्मों, हॉलीवुड, क्षेत्रीय सिनेमा, अमरीकी टीवी शो और बच्चों के प्रोग्राम देखने की सुविधा दी जाएगी. वोडाफोन यूज़र्स इसका लाभ 22 मार्च से ले सकते है, जिसके लिए उन्हें मात्र 499 रुपए के सालाना इंट्रोडक्ट्री सब्सक्रिप्शन करना होगा.
वोडाफोन यूज़र्स के लिए पेश की गयी इस सेवा में अभी एंड्रॉयड यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. जिसमे My Vodafone app या वोडाफोन वेबसाइट से 499 रुपए के सालाना इंट्रोडक्ट्री सब्सक्रिप्शन के साथ वोडाफोन यूजर्स को अमेजन पे बैलेंस पर 250 रुपए का कैशबैक प्राप्त होगा.
इसके बारे में जानकरी देते हुए वोडाफोन इंडिया के निदेशक (वाणिज्यिक) संदीप कटारिया ने बताया है कि उपभोक्ताओं के मनोरंजन का तरीके तेजी से बदल रहे हैं. हमारी यह सेवा यूज़र्स को जरूर पसंद आएगी.
JIO को टक्कर: वोडाफोन दे रही है 6 रूपये में 1GB 4G डाटा
वोडाफोन और आइडिया का हुआ विलय, बनेगी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कम्पनी
Womens Day पर Vodafone दे रही है महिलाओ को 2GB फ्री डाटा