आज के समय में लगभग सभी मैसेजिंग एप्प में वॉइस कालिंग और विडियो कालिंग फीचर की सुविधा दी गयी है, वही अब वॉइस कालिंग फीचर्स का मैसेजिंग एप्प में बहुत महत्त्व बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मैसेजिंग एप्प टैलिग्राम भी वॉइस कालिंग फीचर लेकर आने वाली है. जिसमे टैलिग्राम में भी अब वॉइस कालिंग फीचर को शामिल किया जायेगा.
इसके बारे में पहले भी जानकारी सामने आयी थी जिसमे कंपनी के सी. ई. ओ Pavel Durov ने एक ट्वीट के जवाब में कहा था कि टैलिग्राम मेसेंजर में वॉयस कॉल फीचर शामिल किया जायेगा, जिसके बाद अब इस फीचर्स को लाने के बारे में जानकारी मिली है.
टैलिग्राम में कोई भी यूजरनेम की मदद के साथ आपसे कनेक्ट हो सकता है. इसके साथ ही अजनबी आपको काल करे तो उसके लिए आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में everyone call you या permit calls only from people ऑप्शन में से किसी एक का चयन कर इस पर रोक लगा सकते है.
Facebook और Whatsapp यूज़र्स सोते है 1.30 घंटे की देरी से- रिपोर्ट