वो एक कहावत है कि ‘ओल्ड इज गोल्ड ’। इस कबाड़ बस की भी बिल्कुल ऐसी ही कहानी है। इस बस को देख के लगता है कि इसे किसी जंकयार्ड में होना चाहिए। आपको बता कि इस बस के लिए बोली लगाई गई। वो भी हजारों की नहीं बल्कि लाखों रुपए तक पहुंची। फोक्सवेगन की इस बस में 23 खिड़की हैं। इसलिए इस पर लगभग 6.5 लाख रु की बोली लगी हैँ।
आपको बता दे कि इस बस को 1955 से लेकर 1959 के बीच बनाया गया हैं। इस बस के लिए ग्राहक ऑनलाइन बोली भी कर रहे हैं। इस बस को री-स्टोर करने के बाद आसानी से 15-20 गुना कीमत में बेची जा सकती है। इस बस को री-स्टोर करने के बाद इस बस की कीमत 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो सकती है।
क्योकि इस बस को री- स्टोर करने के बाद इसका पूरा डिजाइन बदल दिया जाएगा। इस बस के मालिक ने इसका विज्ञापन eBay पर दिया है। इसकी तस्वीर देखते ही आप समझ जाएगें की इस बस की हालत बहुत खराब है। बता दे कि इस बस पर लगी ओरिजनल VIN और M-code प्लेट्स से ही इस बस की कीमत लाखों रुपये से भी ज्यादा है।
निसान ने न्यूयॉर्क ऑटो शो में पेश किया अपनी ये अजीब SUV कार
पारित हुआ मोटर व्हीअकल अमेंडमेंट बिल, अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ना होगा महंगा
होंडा लिवो हुई लॉन्च, जाने इसकी कीमत