एसयूवी बनाने के लिए चीन में तीन नई फैक्ट्रियां लगाने का एलान कर चुका फॉक्सवैगन ग्रुप इन प्लांट्स में चीन की कंपनी की मदद से इलेक्ट्रिक वाहन भी बनाएगा. किंगाडो, तियांजिन और फोशन शहर में लगाए जाने वाले ये प्लांट फॉक्सवैगन ग्रुप और चीनी फर्म फर्स्ट ऑटोमोबाइल वर्क्स के जॉइंट वेंचर होंगे. कंपनी ने उम्मीद जताई कि इन प्लांट्स की मदद से वो चीनी बाजार में एसयूवी की बढ़ती मांग को पूरा कर पाएगी.
फॉक्सवैगन के चीन के प्रमुख और सीईओ जोकेम हैजमन ने कहा कि इन प्लांट की मदद से हम बढ़ती मांग को पूरा कर पाएंगे और भविष्य के लिए भी तैयार रह पाएंगे. उन्होंने कहा कि पिछला सेल रिकॉर्ड बेहतर रहा है और आने वाले समय में हम इसमें और बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फॉक्सवैगन भारतीय कार बाजार में भी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, और इसके लिए कंपनी अभी से तैयारी कर रही है. अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार SUV होगा या छोटी कार होगी.
बयान के मुताबिक, फॉक्सवैगन और इसका पार्टनर 2022 तक ई-मोबिलिटी, ऑटोनोमस ड्राइविंग, डिजिटलाइजेशन और नई मोबिलिटी सर्विस के लिए 15 बिलियन यूरो (लगभग 17.5 बिलियन डॉलर) निवेश करेंगे. अप्रैल में फॉक्सवैगन में चीन में लोकल ब्रांड JAC के जॉइंट वेंचर में इलेक्ट्रिक कार ब्रांड SOL लॉन्च किया था.
कंपनियां बना रही है टैक्सी और फ्लीट सेगमेंट से दुरी
सुजुकी ने जिक्सर में जोड़ा ABS सिस्टम
भारत में आ रही है UM ड्यूटी 230 बाइक