फॉक्सवैगन की टिग्वॉन टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जाने कब होगी लॉन्च
वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारत में अपनी टिग्वॉन की टेस्टिंग कर रही है। बता दे कि कंपनी ने कुछ दिनों पहले कहा था इस साल भारत में नई टिग्वॉन और पसात को पेश करेगा। फॉक्सवैगन अपनी नई टिग्वॉन को मई महीने तक भारत में लॉन्च कर देगा, इसकी बुकिंग अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। कंपनी इसकी कीमत 25 से 30 लाख रुपए के आसपास रख सकती है।
1.फॉक्सवैगन की नई टिग्वॉन MQB प्लेफॉर्म पर बनी होगी।
2.इस कार को भारत में ही बनाया जाएगा।
3.टिग्वॉन भारत में फॉक्सवैगन की दूसरी एसयूवी होगी।
4.दोनों टिग्वॉन में 2.0 लीटर का डीज़ल का इंजन लगा है।
5.यह इंजन 150PS की पावर और 340Nm का टॉर्क देता है।
6.इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
7.इस कार में फॉक्सवैगन का 4मोशन ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा।
8.ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा टॉप वेरिएंट में ही मिलेगी।
9.टिग्वॉन में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट,
एलईडी हैडलाइटें और एलईडी टेललाइटें मिल सकती हैं।
2016 में चीन सबसे ज्यादा कार बेचनें वाला देश बना
जेगुआर की यह कार 5.4 सेकंड में पकड़ लेती हैं 100 की स्पीड
ऐप्पल बनायेगी सेल्फ ड्राइविंग कार, देगी गूगल जैसे कंपनियों को चुनौती