फर्स्ट ड्राइव रिव्यु : एसयूवी वॉल्कवेगन टिगुआन

फर्स्ट ड्राइव रिव्यु : एसयूवी वॉल्कवेगन टिगुआन
Share:

जर्मनी की कार निर्माता कम्पनी वोल्क्सवैगन ने अभी हाल ही में बाजार में बेहतरीन एसयूवी वोल्क्सवैगन टिगुआन उतारी है. हालाँकि इससे पहले भी कम्पनी की बीटल, गोल्फ और ट्रांसपोर्टर सहित कई कारे मार्केट में अपनी धमक दे चुकी है. लेकिन अब कम्पनी टिगुआन के साथ प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में क्रांति लाने की कोशिश कर रहा है.

आइये जानते है इसका फर्स्ट ड्राइव रिव्यु कैसा है-

इसका बोनट क्रैस का है जो कि टिगुआन में ये भाग विशेष रूप से काफी आकर्षक लग रहे है. गाड़ी के फ्रंट ग्रिल में दो क्रोम स्लेट्स शामिल है, ग्रिल फ्लेकिंग, डे लाइट के साथ बड़े एलईडी हेडलाइट है जबकि नीचे एलईडी कॉर्नरिंग लैंप है. गाड़ी के बोल्ड फ्रंट बम्पर में बड़े पैमाने पर हवा अंदर प्रवेश करती है.

इसकी सीटें भी शानदार है. इसके रियर टेल की लाइट का प्रोटेक्टर भी बढियाँ लगाया हुआ है. गाड़ी का पहियाँ 18 इंच के मिश्र धातु का है तो वहीं टायर भी शानदार है. टिगुआन के पीछे के अंत में एक खिड़की है जिसमे रैक लगी है. टिगुआन की स्मूथ टेल लाइट उसके एफ के आकर का एलईडी पैटर्न और बेक जेन एक मजेदार कॉम्बिनेशन देता है.

वहीं इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें काफी स्पेस दिया गया है हेडरूम, लामरूम सभी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. सुरक्षा के लिहाज़ से देखा जाए तो इसमें 6 एयर बेग दिए गए है. वहीं इसके इंजन की बात करें तो इसमें 2 लीटर का टर्बो चार्जड चार सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है डीजल इंजन दिया गया है.

सात स्पीड डीएसजी दोहरे क्लच ऑटोमेटिव गियरबॉक्स और एक ड्राफ्टेन दिया गया है. इसका इंजन 141 bhp और 340 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है. इसके साथ ही कई बेहतरीन फीचर आपको इस कार में देखने को मिलेंगे.

दिखने में ये बेहद आकर्षक तो है साथ ही एक लक्ज़री एसयूवी का पूरा टच आपको देती है.

16 जून को ग्लोबल मार्केट में लांच हो रही है फॉक्सवेगन की नई पोलो.

ये है विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

टाटा की ये इलेक्ट्रिक बस सिर्फ 1 बार चार्ज होने पर 15 दिनों तक चलेगी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -