लक्जरी कार निर्माता कंपनी वोल्वो ऑटो इंडिया ने अपने सभी वाहनों के कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। वाहनों की इन कीमत में बढ़ोत्तरी 1 अप्रैल, 2017 से लागू हो चुकी हैं। कंपनी ने अपने सभी मॉडल पर 54,200 रुपये से लेकर 250,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
इस पर कंपनी का कहना है कि निर्माण लागत बढ़ने के कारण से कीमत में यह बढ़ोतरी करनी पड़ी है। कंपनी के मुताबित भारत में बिकने वाले उसके सभी मॉडल पर ये नियम लागू हैं।
कंपनी के मुताबिक उसके सभी सभी मॉडलों की कीमत एक्स-शोरूम में करीब 2.5 प्रतिशत तक का बढ़ाया गया है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने ग्राहकों को एक बार फिर से आश्वस्त करना चाहती है कि वह उन्हें प्रतिस्पर्धी कीमतों में उच्च कोटि के उत्पाद उपलब्ध करा रही है।
नई लैंड रोवर डिस्कवरी चार इंजन के साथ जल्द होगी लांच