वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो को लग्ज़री और सुरक्षित कारें बनाने के लिए विशेष तौर पर जाना जाता है। वोल्वो, एस60 पोलस्टार सेडान को भारत में 14 अप्रैल तक लांच कर सकती हैं। इसका सीधा मुकाबला मर्सिडीज़ की एएमजी सी43, बीएमडब्ल्यू एम3 और ऑडी एस5 स्पोर्टबैक से होगा। इसकी अनुमानित कीमत 60 लाख से 65 लाख रूपए के बीच हो सकती है।
खासियत-
1.इसमें 2.0 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ पोलस्टार ऑप्टिमाइजेशन पंप मिलेगा,
2.जो 367 पीएस की पावर और 467 एनएम का टॉर्क देगा,
3.स्टैंडर्ड टी6 वेरिएंट की तुलना में इस में 61 पीएस की ज्यादा पावर और 67 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा,
4.इस में वोल्वो की ऑल-व्हील-ड्राइव टेक्नोलॉज़ी भी दी गई है,
5.इस की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, 0 से 100 की रफ्तार पाने में इसे
6.सुरक्षा के लिए इस में एयरबैग और एबीएस के अलावा सेंसर भी दिए हैं
7.जो दुर्घटना को स्थिति को भांप कर खुद ही ब्रेक लगा देते हैं,
8.यह फीचर 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर काम करता है,
लैम्बोर्गिनी की नई हुराके हुई लांच, जाने इसकी कीमत
1.62 लाख रुपये की कीमत पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 ईएफआई हुई लांच
अगले महीने हो सकती है शेवरले बीट लॉन्च