भारत में अब जल्द ही लक्ज़री कार सेगमेंट में अब दो और नई कार आने को है. खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि स्वीडन की कार निर्माता कम्पनी वॉल्वो अगले हफ्ते अपनी नई कारों को भारत में लॉन्च करेगी. जी हाँ वॉल्वो की एक्ससी 90 और एस 90 को अपडेट करके जल्द ही लॉन्च किया जा रहा है.
इनमे सेफ्टी फीचर्स के साथ ही इनकी पावर को भी बढ़ाया गया है. इनके सेफ्टी पॅकेज में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, कोलिशन वार्निंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन शामिल है.
बात करे एक्ससी 90 के डी 5 वेरिएंट की तो इस में 2 .0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ वॉल्वो की पावर प्लस टेक्नोलॉजी दि गई है. जिससे अब यह इंजन 235 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क देता है, पहले की तुलना में इसकी पावर 7 पीएस और टॉर्क 10 एनएम बढ़ा है. यह इंजन 8 स्पीड गेरट्रॉनिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है.
जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है. भारत में वॉल्वो एस 90 की टक्कर ऑडी ए6 , मर्सिडीज ई क्लास, जगुआर एक्स एफ और BMW 5 सीरीज से होती है. वहीं एक्ससी 90 की टक्कर ऑडी क्यू7 , BMW एक्स5 और मर्सिडीज जीएलई से होती है.
एक बार फिर कैंसिल हुई टाटा नेक्सन की लॉन्चिंग
लॉन्च हुई कावासाकी निंजा-1000 कीमत है 9.98 लाख रूपये
जल्द ही आ रही है TVS की नई Akula 310 जानिए इसके फीचर्स