बंगाल-असम सहित 5 राज्यों के आज आएँगे परिणाम, शुरू हुई मतगणना

बंगाल-असम सहित 5 राज्यों के आज आएँगे परिणाम, शुरू हुई मतगणना
Share:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी, केरल में मतगणना शुरू हो गई है. अब से कुछ देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे और धीरे-धीरे नतीजों की तस्वीर स्पष्ट  होती जाएगी.  केरल में इस बार लेफ्ट और कांग्रेस के गठबंधन के बीच टक्कर है. वहीं पंचायत चुनाव और अन्य उपचुनावों के नतीजे भी आज आने वाले हैं.   

प्रयागराज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोट काउंटिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है. आज 23 विकास खंडों में सुबह 7 बजे से मतगणना आरंभ होगी. मतगणना के लिए 10 हजार मतदान कर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है. मतगणना CCTV कैमरे की निगरानी में होगी. मतगणना केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. बगैर 48 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव रिपोर्ट के मतगणना केंद्रों में एंट्री नहीं मिलेगी. इसके साथ ही मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

सुरक्षाकर्मियों के लिए भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. 8 घंटे की शिफ्ट में मतदान कर्मियों और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना पूरी होने तक मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती रहेगी. बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2021 को समाप्त हो रहा है. ऐसे में 30 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया संपन्न होनी है. पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं. विगत 10 वर्षों से ममता बनर्जी यहां सीएम हैं. 

सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में एक सप्ताह और बढ़ाया गया लॉकडाउन

कोरोना महामारी के बीच मोदी सरकार को बड़ी राहत, रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा GST कलेक्शन

आयशर मोटर्स ने की अप्रैल 2021 के महीनें की बिक्री के आंकड़ों की घोषणा, जानिए विवरण

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -