नई दिल्ली : लोकसभा मानसून सत्र में आज तीसरे दिन अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा शुरु हो चुकी है. जहां नतीजा यह निकला है कि इस पर संसद में आज शाम 6 बजे से पक्ष और विपक्ष द्वारा वोटिंग प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. बता दे कि मानसून सत्र के पहले दिन 18 जुलाई को विपक्ष की ओर से तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने इस प्रस्ताव के लिए पहल की थी. जहां इसे मंजूरी प्रदान की गई थी. इस पर TDP को अन्य विपक्षी दलों का साथ भी मिला था. जहां आज इसे लेकर फैसला होना है.
Editor Desk : अविश्वास प्रस्ताव अतीत से वर्तमान तक
लोकसभा में आज TDP की ओर से जयदेव भल्ला ने बहस की शुरुआत की. लोकसभा स्पीकर ने हर पार्टी को इस विषय पर बोलने के लिए समय दिया है. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने TDP को बोलने के लिए 13 मिनट का समय तय किया था. वहीं भारतीय जनता पार्टी के लिए इस पर बोलने के लिए 3 घंटे 33 मिनट और कांग्रेस को अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के लिए कुल 38 मिनट का समय मिलेगा.
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बीजेपी शिवसेना आमने-सामने
अब तक की बड़ी अपडेट्स...
- बीजेपी की सहयोगी पार्टी सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर उपस्थित नहीं रहेगी.
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह सरकार के साथ है.
- बीजेपी के 20 सांसद सदन में मौजूद नहीं रहेंगे.
- लोकसभा में आज बिना किसी ब्रेक के लगातार 7 घंटे तक अविश्वास प्रस्ताव पर बहस चलेगी.