नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद विराट कोहली की कप्तानी की चारों तरफ आलोचना हो रही है. भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं. लक्ष्मण ने कहा कि, 'पहली पारी में विराट कोहली नई गेंद का लाभ नहीं उठा पाए, जो बड़ी गलती रही. पहली पारी में उन्हें तेज गेंदबाजों से लंबा स्पेल कराना चाहिए था, किन्तु उन्होंने केवल 4 ओवर बाद ही ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी सौंप दी.'
पहली पारी में जब न्यूजीलैंड का स्कोर सात विकेट पर 225 रन था, उस समय लगा कि कीवी टीम जल्द ही सिमट जाएगी, किन्तु ऐसा नहीं हुआ. काइल जेमिसन ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप की. मैच के बाद खुद कप्तान विराट कोहली ने भी स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड के अंतिम तीन बल्लेबाजों ने 120 रन जोड़े और हमें मैच से बाहर कर दिया. पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 99 रन देकर तीन झटके, किन्तु काइल जेमिसन और ट्रेंट बोल्ट समेत पुछल्ले बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों की धुनाई की.
लक्ष्मण ने आगे कहा कि, 'टीम इंडिया के पास ईशांत, बुमराह और शमी थे, जो न्यूजीलैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर सकते थे, लेकिन आपने उन्हें अवसर ही नहीं दिया. मैच के दौरान रक्षात्मक क्षेत्ररक्षण ने भी न्यूजीलैंड को रन बनाने का मौका दिया.'
नींद पूरी न होने के बाद भी मैदान में छाए इशांत, न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया 'पंजा'
मैच में दिखा सबसे लम्बे क्रिकेटर का धमाल, चार छक्के जड़ बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
नीता अंबानी ने किया बड़ा ऐलान, गोवा करेगा आईएसएल फाइनल की मेजबानी