इंतजार पर लगा ब्रेक आज ही बुक करें Tata Tiago EV Car

इंतजार पर लगा ब्रेक आज ही बुक करें Tata Tiago EV Car
Share:

हाल ही में देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबेक कार टाटा Tata Tiago EV  को पेश कर दिया गया है. इस कार का इंतजार कर रहे लोग आज से इस कार की ऑनलाइन बुकिंग भी कर पाएंगे. कंपनी ने इस कार का मूल्य 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 11.79 लाख रुपये तक की रखी है. इस टियागो EV में दो बैटरी पैक भी प्रदान किया जा रहा है. इसमें छोटा बैटरी-पैक 250 KM की रेंज और बड़ा बैटरी-पैक 315 KM की रेंज प्रदान करने वाला है.

टाटा टियागो ईवी डिलिवरी: इस इलेक्ट्रिक कार को 21,000 रुपये के अमाउंट के साथ बुक भी कर सकते है. इस कार की बुकिंग के लिए TATA मोटर्स के किसी भी ऑथराइज्ड डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी कर पाएंगे. इस कार को अक्टूबर 2022 में कुछ चुनिंदा शहरों के कुछ मॉल में प्रदर्शित किया जाने वाला है. वहीं कंपनी इस कार की टेस्ट ड्राइव दिसंबर 2022 के अंत में शुरू करने वाली है. जिसके साथ साथ बुक की गयी कारों की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू कर की जाने वाली है. इस कार की डिलीवरी डेट में वैरिएंट और कलर की भी अहम भूमिका रहने वाली है.

टाटा टियागो ईवी की रेंज: दो पावर पैक ऑप्शन वाली ये इलेक्ट्रिक कार 24 kWh बैटरी-पैक के साथ सिंगल चार्ज पर 315 KM की रेंज दी जा रही है. वहीं जिसके दूसरे 19.2 kWh बैटरी-पैक पर फुल चार्ज में लगभग 250 किमी की रेंज प्रदान करने वाली है. वहीं कंपनी के दावे के मुताबिक यह EV  कार महज 5.7 सेकेंड्स में 0-60 kmph की तेजी पकड़ सकती है. इस कार में लगा लॉन्ग रेंज वर्जन का मोटर 55 kW या 74 bhp की पावर और 115 Nm टार्क प्रोड्यूस करेगा. वहीं दूसरा कम रेंज वर्जन वाला मोटर 45 kW या 60 bhp की पावर और 105 Nm टार्क प्रोड्यूस करने वाला है.

30 मिनट की चार्जिंग में चलेगी 110 KM-

इस इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए 4 चार्जिंग विकल्प की सुविधा भी दी जाने वाली है

15A प्लग प्वाइंट - इस चार्जर के साथ आप कार को कभी-भी और कहीं भी चार्ज कर सकते हैं.
एक स्टैंडर्ड 3.3 kW एसी चार्जर.
7.2 kW AC होम फास्ट चार्जर में 30 मिनट कार चार्ज करने पर आप 35 kms की दूरी तय कर सकते हैं. यह चार्जर कार को 3 घंटे 36 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है.
सबसे आखिरी और सबसे फ़ास्ट DC चार्जर से आप कार को सिर्फ 30 मिनट चार्ज कर के 110 किमी की दूरी तय सकते हैं. DC फ़ास्ट चार्जर से कार को केवल 57 मिनट में 10 - 80% तक चार्ज भी कर सकते है.

आखिर ऑटो चालक कैसे बना ड्राइवर से CEO

पेट्रोल और CNG कारों में मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Honda एक साथ पेश करने जा रही है ये चार स्कूटर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -