वाहन निर्माता कंपनियों की तरफ से लांच किए जाने वाले नए कारों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। क्योंकि कंपनी इन कारों की डिलिवरी तारीख तीन महिने तक बढ़ा दी हैं। इसमें मारुति सुजुकी इंडिया, ह्युंडई और होंडा की कारें शामिल हैं। साथ ही कंपनियों ने भी इन कारों की डिमांड को देखते हुए अपने प्रोडक्शकन को फ्लेक्सिंबल कर दिया है। वहीं, नई कारों का प्रोडक्शीन बढ़ाने के लिए कंपनियों की ओर से इन्वेकस्टनमेंट भी बढा रही हैं।
जनवरी 2017 को लॉन्चट की गई मारुति सुजुकी इंडिया की नई हैचबैक कार इग्नि स के लिए कंज्यूयमर्स की डिमांड बढ़ रही है। इग्नि स के लिए वेटिंग पीरियड दो माह तक रखी गई है। इसके अलावा, मारुति की सबसे पॉपुलर स्पो़र्ट्स यूटिलिटी व्हीुकल विटारा ब्रीजा की अभी तक 50 हजार बुकिंग को डिलिवर नहीं किया गया है। विटारा ब्रीजा के लिए वेटिंग पीरियंड करीब 5 माह तक की है।
होंडा कार्स इंडिया ने इसी साल होंडा सिटी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च् किया है। लॉन्चस होने के 12 दिन बाद ही 5000 बुकिंग की गईं थी। इसके लिए वेटिंग पीरियड एक माह से ज्यासदा का है। ह्युंडई की ओर से भी इसी माह ग्रांड आई10 2017 को पेश किया था। और इस कार के लिए कंज्यूवमर्स को डिलिवरी करने में काफी लंबा वक्त का लग सकता है।
मारुति सुजुकी ने की Ritz की बिक्री बंद
फॉक्सवैगन नए उत्पाद को पेश करने में स्थानीयकरण को देगी प्राथमिकता