नई दिल्ली / न्यूयार्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा आज ली जा रही शपथ का लगता है अमेरिकी शेयर बाजार दिल से स्वागत करना नहीं चाहता तभी तो शपथ समारोह से एक दिन पहले गुरुवार को अमेरिकी बाजार दबाव में दिखाई दे रहा है.दिन के कारोबार में अमेरिकी शेयर मार्केट इंडेक्स डाओ जोन्स लगातार 5वें दिन गिर कर बंद हुआ.
बता दें कि हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को अमेरिका में रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में 1 फीसदी तक की गिरावट दर्ज हुई है. जबकि बेरोजगारी आंकड़े गिरकर 2,34,000 पर पहुंच गए. अमेरिका में ये बेरोजगारी आंकड़े 40 साल के निचले स्तर पर हैं.
आपको बता दें कि दिन के कारोबार सत्र में डाओ जोंस 72.32 प्वाइंट (0.37 फीसदी) गिरकर 19732.40 पर बंद हुआ. एसएंडपी-500 इंडेक्स 8.20 प्वाइंट (0.36 फीसदी) गिरकर 2263.69 पर बंद हुआ. नैस्डेक 15.57 प्वाइंट (0.28 फीसदी) की गिरावट के साथ 5540.08 पर बंद हुआ.