नई दिल्ली : रिलायंस जिओ के ऑफर से मुकाबला करने के लिए टेलीकॉम सर्विस प्रवाइड करने वाली BSNL और Airtel कंपनी अनलिमिटेड फ्री 4G और कॉलिंग की सुविधा दे रही है. सुविधा तो अच्छी है लेकिन इस सुविधा का फायदा उठा कर यूज़र्स के मोबाइल पर सोशल मीडिया में स्पैम भेजने वालों के लिए यह सुविधा फायदेमंद खबर साबित हो रही है. आपको बता दे की इस समय व्हाट्सएप्प पर स्पैम मैसेज भेजे जा रहे है जिसके जरिये BSNL और Airtel की 4G सुविधा देने का वादा किया जा रहा है और इसके लिए आपको एक लिंक दी जा रही है जिस पर क्लिक करना होता है.
खबरों के अनुसार BSNL और Airtel यूज़र्स को मैसेज भेजा जा रहा है जिसमे लिखा होता है की अनलिमिटेड 4G इंटरनैट, अनलिमिटेड कॉल्स, अनलिमिटेड एसएमएस , 10 Mbps तक 4 G इंटरनैट स्पीड और फ्री सिम कार्ड की सुविधा आज ही पाए साथ ही लिखा होता है की ऑफर 31 दिसंबर 2016 तक वैध है. अभी पंजीकरण करें. इस मैसेज के साथ एक लिंक भी अटैच है, जिस पर क्लिक करने के लिए भी कहा गया है. आपको बता दे यह लिंक स्पैम होती है जिस पर क्लिक ना करे नहीं तो आपकी निजी जानकारी चुराई जा सकती है.