लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी (waseem rizvi) द्वारा आज यानी कि शुक्रवार को बाबरी मस्जिद के पक्षकारों पर जमकर निशाना साधा गया है और उनके मुंह पर उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने जोरदार तमाचा भी जड़ा है.
बता दें कि आज वसीम रिजवी द्वारा कहा गया है कि बाबरी मस्जिद के पक्षकारों को पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से फंडिंग होती है. साथ ही इसके आगे उन्होंने कहा कि इसी फंडिंग से अयोध्या केस में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन को पैसे दिए जा रहे हैं. इसलिए वो कोर्ट में वही बोलेंगे जो कि उनसे कहा जाएगा.
वसीम रिजवी द्वारा इस केस में आगे कहा गया है कि भगवान श्री राम के अस्तित्व पर आज वही लोग सवाल खड़े रहे हैं, जिनके खुद के पूर्वज कभी राक्षस थे. आगे उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा है कि जिन राक्षसों का वध भगवन श्रीराम द्वारा किया गया था, उनकी ही औलादें आज भगवान श्रीराम को नकार रही हैं. रिजवी यहीं नहीं रुके. उन्होंने तीखे स्वरों में कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बनी इमारत कभी भी एक जायज मस्जिद नहीं थी, वो इमारत मुगलों का एक गुनाह थी.
इस राज्य के प्रचार विभाग ने दिवंगत सीएम को बताया मौजूदा सीएम
अयोध्या केस : याचिका में सुनवाई रद्द होने की बात, CJI बोलें- ये आप क्या मांग रहे हैं ?