अयोध्या /बेंगलुरु : कोर्ट के बाहर अयोध्या विवाद को सुलझाने की कोशिशों की तहत शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने आज मंगलवार को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब एक घंटे हुई . इस बातचीत को लेकर फिर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है.
बता दें कि श्री श्री की इस पहल का मकसद इस विवाद का शांति पूर्ण हल निकालना है , लेकिन श्री श्री की इस पहल का हिन्दू महासभा ने विरोध किया है. जबकि मुस्लिमों को ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु में श्री श्री रविशंकर से हुई इस मुलाकात के बाद वसीम रिजवी ने कहा, कि राम मंदिर फैजाबाद जिले के अयोध्या शहर में राम जन्मभूमि पर ही बनना चाहिए.हम इस मुद्दे में पार्टी हैं. कुछ मुल्लाओं को छोड़कर अवाम इस बात से सहमत है.हम कत्लेआम नहीं चाहते हैं.
बता दें कि रिजवी ने यह भी कहा कि फसाद की बात करने वाले मुल्लाओं से इसलिए बेफिक्र हैं , क्योंकि ऐसे लोगों की कानूनन कोई हैसियत नहीं है. पूरे देश का मुसलमान हिंसा नहीं चाहता है. इस मुद्दे को उलझाया गया है.
यह भी देखें
अयोध्या विवाद: मध्यस्थता करेंगे श्रीश्री रविशंकर
अयोध्या में चाय बेचने वाले की चाहत