जानिए शेवर्ले की इस शानदार कार की खासियत

जानिए शेवर्ले की इस शानदार कार की खासियत
Share:

जानीमानी कार निर्माता कंपनी शेवर्ले की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक कॉर्वेट का उत्पादन 1950 के दशक से कर रही है। बता दे कि कंपनी ने हाल में कार का सेवेंथ जेनरेशन मॉडल लांच किया है। कंपनी की ये शानदार कार स्टाइलिंग, गजब की स्पीड और बेहतरीन संतुलन के कारण यह कार पूरी दुनिया में मशहूर है। आइए जाने इसकी खासियत,

खासिय़त-
1.शेवर्ले कॉर्वेट में 7-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। 
2.इसके कन्वर्टिवल मॉडल में 8-स्पीड पैडल शिफ्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जिससे रेसिंग ट्रैक पर इस कार के गियर आसानी से मैन्युअली भी बदले जा सकते हैं।
3.यह कार केवल 3.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।
4.इस कार में 6.2लीटर LT1 V8 इंजन लगाया गया है जो 6,000 rpm पर 460 हॉर्सपावर की बेजोड़ पावर देता है।
5.ऐसा नहीं है कि यह एक स्पोर्ट्स कार है तो इसका माइलेज बेहद कम हो। 
6.शेवर्ले कॉर्वेट एक पावरफुल बड़े इंजन वाली स्पोर्ट्स कार होने के बावजूद 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 11 किलोमीटर का माइलेज देती है जो ऐसी कार के लिए बेहतरीन माना जा सकता है।
7.कार में कनेक्टिविटी और एंटरटेनमेंट के लिए ऐपल कारप्ले इन-बिल्ट दिया गया है।
8.ड्राइवर की सहूलियत के लिए इस कार में हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है जिससे कार से जुड़ी सारी जानकारी सामने विंडशील्ड पर दिखाई देती है। 
9.इस तकनीक से ड्राइवर को बार-बार कंसोल की ओर देखने की जरूरत नहीं पड़ती और ध्यान पूरी तरह रोड पर रहता है।
10.इस शानदार कार की कीमत अमेरिका में लगभग 45 लाख रुपये है जो ऐसी खूबसूरत और ताकतवर स्पोर्ट्स कार के लिए ज्यादा नहीं लगती है।

मार्क जकरबर्ग ने फोर्ड अंसेबली में बिताया वक्त, जाने क्यों

TVS की नई बाइक स्टार सिटी प्लस की जाने खूबियां

'कंगना' के अंगना भी गूंजेगी 'किलकारियां'

2018 तक कोशिश हैं कि भारत में सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही दौड़े- भारत सरकार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -