जैसलमेर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस समय राजस्थान के जैसलमेर में है। यहाँ बीते दिन अमित शाह पहुंचे थे और आपको यह भी बता दें कि अमित शाह का ये दौरा दो दिन का है। यहाँ अपने दौरे के दूसरे दिन यानि कि आज रविवार को अमित शाह BSF स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए। आपको बता दें कि आज बीएसएफ का स्थापना दिवस कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। यहाँ अमित शाह ने शहीद पूनम सिंह को श्रद्धांजलि भी दी।
#WATCH Union Home Minister Amit Shah takes the salute of 57th BSF Raising Day Parade being held at Jaisalmer, Rajasthan pic.twitter.com/8cA08LBOcz
— ANI (@ANI) December 5, 2021
आप सभी को हम यह भी बता दें कि ये पहली बार है कि जब ये कार्यक्रम दिल्ली से बाहर आयोजित किया गया है, वरना हर साल ये कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित होता था और गृहमंत्री वहां भी उस कार्यक्रम में शामिल होते हैं। आज जैसलमेर के बाद अमित शाह का कार्यक्रम जयपुर जाने का है, यहाँ वह BJP कार्यसमिति से मिलेंगे और पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है जयपुर एयरपोर्ट से अमित शाह का एक रोड शो भी निकलेगा और इस रोड शो का 20 जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जाएगा।
आज जैसलमेर के दौरे के बाद अमित शाह दोपहर 12 बजे के करीब जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से उनका रोड शो निकलेगा। यह रोड शो सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेशन्स सेन्टर तक जाएगा, जहां बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आज खत्म होगी। कहा जा रहा है अमित शाह के संबोधन के साथ इस बैठक का समापन होगा। वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है प्रदेश कार्यसमिति बैठक में पार्टी की आगामी कार्ययोजना, चुनावी योजना व पार्टी की मजबूती इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।
UP विधानसभा चुनावों में BJP के लिए कैंपेन पर बोलीं कंगना- 'जरूर करुँगी'